citizenexpress.in

प्रियंका गांधी का संसद में पहला भाषण,संविधान के सवाल पर सरकार को घेरा

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद बनीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार को लोकसभा में अपने पहले भाषण में संविधान, आरक्षण और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि संविधान ‘सुरक्षा कवच’ है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी इसे तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने अपने संबोधन में जवाहरलाल नेहरू का भी ज़िक्र किया.पहली बार संसद पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम सीटों ने उसे अक्सर संविधान के बारे में बात करने के लिए मजबूर कर दिया है.उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी का ये हाल नहीं हुआ होता तो वो संविधान बदलने का काम शुरू कर चुकी होती.

प्रियंका गांधी ने अपने पहले संबोधन में बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा और कहा कि पीएम भारत का नहीं संघ का संविधान समझते हैं.उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी संसद में संविधान की किताब को माथे से लगाते हैं लेकिन संभल, हाथरस और मणिपुर में जब न्याय की गुहार उठती है, तो उनके माथे पर शिकन तक नहीं आती. शायद ये समझ नहीं पाए हैं कि भारत का संविधान, संघ का विधान नहीं है.”प्रियंका गांधी ने लेटरल एंट्री के सवाल पर भी सरकार को घेरा. फिलहाल ये मामला संयुक्त संसदीय समिति के पास विचाराधीन है. लेकिन उन्होंने कहा कि यह देश में आरक्षण को कमज़ोर करने की कोशिश है.उन्होंने देश में जाति जनगणना कराने की अपील की और कहा कि इससे हर नागरिक की स्थिति का पता कर उसके मुताबिक़ नीतियां बनाई जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि देश में जब पूरा विपक्ष जाति जनगणना की मांग कर रहा था तो वो लोग (बीजेपी) मवेशी और ‘मंगलसूत्र चुराए’ जाने की बात कर रहे थे.

‘इस तरफ दाग-उस तरफ स्वच्छता, इनके पास वॉशिंग मशीन है’, प्रियंका गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला

प्रियंका गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, देश देख रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के लिए ये सब हो रहा है. सारे मौके, सारे संसाधन एक ही व्यक्ति को दिए जा रहे हैं. आम लोगों के मन में ये धारणा बन रही है कि सरकार अडानी के मुनाफे के लिए काम कर रही है. जो गरीब है वो और गरीब हो रहा है. जो अमीर है, वो और अमीर हो रहा है. प्रियंका ने कहा, आप भी अपनी गलतियों के लिए माफी मांग लीजिए. आप भी बैलेट पर चुनाव कर लीजिए. सत्ता पक्ष के एक साथी ने यूपी सरकार का उदाहरण दिया, मैं भी महाराष्ट्र सरकार का उदाहरण देती हूं. महाराष्ट्र के सरकार को तोड़ने की कोशिश किसने की? क्या ये सरकारें जनता ने नहीं चुनी थीं. देश की जनता जानती है कि इनके यहां तो वॉशिंग मशीन है. इस तरफ दाग, उस तरफ स्वच्छता. 

गौतम अदानी पर आरोपों का मुद्दा भी उठाया

प्रियंका गांधी ने अपने पहले संबोधन में भारत के कारोबारी गौतम अदानी पर लगाए गए कथित आरोपों को लेकर भी सवाल उठाए.उन्होंने कहा “सरकार अदानी पर अमेरिका में लगाए गए आरोपों पर संसद में बहस कराने को तैयार नहीं है, क्योंकि मोदी सरकार आम आदमी नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों के हितों को आगे बढ़ा रही है.”उन्होंने कहा, “सरकार ने सब कुछ इन उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया है. देश देख रहा है कि एक शख़्स को बचाने के लिए सरकार एक अरब 40 करोड़ लोगों की अनदेखी कर रही है. एक शख़्स को सारी संपत्ति, बंदरगाह, सड़कें और खदानें दी जा रही हैं.”प्रियंका गांधी ने देश में ईवीएम से चुनाव कराने की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की.उन्होंने कहा, “बैलेट पेपर से चुनाव कराकर देखिए, सच्चाई सामने आ जाएगी.”

संभल और उन्नाव का किया ज़िक्र

प्रियंका गांधी ने हाल में उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ी एक घटना का भी ज़िक्र किया.उन्होंने कहा, “संभल में मुसीबत में फंसे परिवारों के कुछ लोग मुझसे मिलने आए. उनमें दो बच्चे भी थे, अदनान और उज़ैर. उनमें से एक मेरे बेटे की उम्र का था और दूसरा उससे 17 साल का . उनके पिता टेलर हैं.””उनका सिर्फ एक ही सपना है कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं. वो एक को डॉक्टर और दूसरे को कामयाब बनाना चाहते हैं. 17 साल के अदनान ने कहा कि वो एक दिन डॉक्टर बनकर अपने पिता के सपने को पूरा करेगा. ये सपना और उम्मीद उसके दिल में भारत के संविधान ने पैदा की है.”प्रियंका गांधी ने उन्नाव में हुई घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, ”उन्नाव में मैं रेप पीड़िता के घर गई. वो 20-21 साल की रही होगी. जब वो लड़ाई लड़ने गई तो उसे जलाकर मार डाला गया था. उसका खेत जलाया गया था. भाइयों को मारा गया था. पिता को घर से बाहर घसीटकर मारा गया था.””उस पिता ने मुझे बताया कि ‘बेटी मुझे न्याय चाहिए. मेरी बेटी एफ़आईआर दर्ज कराने जिले में गई तो मना किया गया. वो रोज़ सुबह तैयार होकर मुकदमा लड़ने के लिए बगल के जिले में ट्रेन से जाती थी. मैंने उसे मना किया लेकिन बेटी ने जवाब दिया कि ये मेरी लड़ाई है, मैं लड़ूंगी.’ उस लड़की को ये क्षमता हमारे संविधान ने दी थी.”प्रियंका गांधी ने कहा, “आगरा में मैं अरुण वाल्मीकि के घर गई. वो पुलिस स्टेशन में सफ़ाई का काम करता था. हमारी तरह उसका भी परिवार था, नई शादी हुई थी और दो-तीन महीने का बच्चा था. उस पर चोरी का इल्ज़ाम लगाया गया था. उसके पूरे परिवार को पुलिस स्टेशन ले गए.””अरुण वाल्मीकि को पीट-पीट कर मार डाला. उसके पिता के नाखून उखाड़ दिए गए. उसके पूरे परिवार को पीटा गया. मैं उसकी पत्नी से मिलने गई. उसने कहा, ‘दीदी हमें सिर्फ न्याय चाहिए, हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.’ ये हिम्मत उस महिला को संविधान ने दी.”

क्या सारी जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, आप महिला शक्ति की बात करते हैं. चुनाव की वजह से आज इतनी बात हो रही है. संविधान में महिलाओं को अधिकार दिया और उसे वोट में परिवर्तित किया. आज आपको पहचानना पड़ा कि उनकी शक्ति के बिना आपकी सरकार नहीं बन सकती. नारी शक्ति अधिनियम लागू क्यों नहीं करते? क्या आज की नारी दस साल इंतजार करेगी?उन्होंने कहा, सत्ता पक्ष के साथी पुरानी बातें करते हैं. नेहरू जी ने क्या किया? वर्तमान की बात करिए. आप क्या कर रहे हैं? आपकी जिम्मेदारी क्या है? सारी जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है? ये सरकार बेरोजगारी से जूझ रही जनता को क्या दे रही है. एमएसपी तो छोड़िए डीएपी तक नहीं मिल रहा है. वायनाड से ललितपुर तक देश का किसान रो रहा है. इस देश का किसान भगवान भरोसे.  प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी संसद में अक्सर अतीत की बात करती है.उन्होंने कहा, “वो लोग कहते हैं नेहरू ने क्या किया. आप वर्तमान की बात कीजिए. आप क्या कर रहे हैं, आपकी क्या ज़िम्मेदारी है, ये बात देश को बताइए. क्या ये ज़िम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है?”उन्होंने जवाहरलाल नेहरू का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक नाम आप कभी-कभी लेने में हिचकिचाते हैं और उनके काम का ज़िक्र करने से बचते हैं. उन्होंने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीएचईएल, सेल, गेल ओएनजीसी, एनटीपीसी, रेलवे, आईआईट, आईआईएम, ऑयल रिफाइनरी और कई सार्वजनिक उपक्रम लगवाए.””उनका नाम किताबों से मिटाया जा सकता है, भाषणों से हटाया जा सकता है, लेकिन देश की आज़ादी और इसके निर्माण में उनकी भूमिका को कभी मिटाया नहीं जा सकता.”उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी के कामों का भी ज़िक्र किया.उन्होंने कहा, “इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करवाया. कांग्रेस की सरकार में शिक्षा और भोजन का अधिकार मिला. जनता का भरोसा मिला. पहले संसद चलती थी तो लोगों को उम्मीद होती थी कि सरकार और महंगाई और बेरोज़गारी का कोई रास्ता निकालेगी. लोग मानते थे कि कोई नीति भारतीय बाज़ार को मज़बूत बनाने के लिए बनेगी.””आप नारी शक्ति की बात करते हैं. आज चुनाव की वजह से शायद नारीशक्ति की इतनी बात हो रही है. हमारे संविधान ने महिलाओं को अधिकार दिया. आज आपको पहचानना पड़ेगा कि नारी शक्ति के बिना ये सरकारें नहीं बन सकती हैं.”

राहुल ने की भाषण की तारीफ़

संसद में बहन प्रियंका गांधी के पहले भाषण से कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने प्रियंका के भाषण को संसद में दिए गए अपने पहले भाषण से अच्छा बताया .संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी बोले, “उन्होंने ज़ोरदार भाषण दिया.”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रियंका गांधी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि वो पहली बार सांसद बने नेता की तरह नहीं बोलीं.उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने सरकार को सही नसीहत दी कि वो अतीत का राग अलापने के बजाय मौजूदा समय के बारे में बात करे.प्रियंका गांधी ने अपने भाई की सीट वायनाड से लड़कर चुनावी डेब्यू किया था.राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट अपने पास रखने का फै़सला किया.

error: Content is protected !!
Scroll to Top