नई दिल्ली। विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार 19 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया गया है। सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला अब एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव दिलचस्प होने वाला है क्यों कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
इंडिया गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक हैं। उनका कानूनी करियर लंबा रहा है वे इस दौरान आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए लगातार काम किया है।
कौन हैं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी
बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था वे एक किसान परिवार से आते हैं सुदर्शन रेड्डी ने शुरुआती पढ़ाई के बाद हैदराबाद का रुख किया और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई पूरी की। वे इसके बाद कई अहम पदों पर रहे सुदर्शन रेड्डी पूर्व न्यायाधीश होने के साथ.साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। रेड्डी ने करियर की शुरुआत में सिविल और संवैधानिक मामलों की प्रैक्टिस से की। उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट प्रताप रेड्डी के साथ काम किया इसके बाद 1988 90 के दौरान हाईकोर्ट में सरकारी वकील के रूप में काम कियाण् रेड्डी ने 1990 में 6 महीने के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील की भूमिका निभाई उन्हें 1995 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया इसके बाद 2005 में गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया वे 2007 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और 2011 में रिटायर हो गए। एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ थाण् वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं।