citizenexpress.in

द्रौपदी मुर्मू के अपमान पर बरसे PM मोदी, AAP-दा पर भी बोला हमला

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को अहंकार की पराकाष्ठा का प्रतीक बताया और कहा कि आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं, तो वहीं कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं. वे दिल्ली के द्वारिका में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को लेकर भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है.”पीएम मोदी ने आगे कहा, “शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया. दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई. उन्होंने राष्ट्रपति जी को poor thing कहा, गरीब कहा, चीज कहा, थकी हुई कहा. ये देश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है.”दिल्ली के द्वारका में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 5 फरवरी आएगी…आप-दा जाएगी…भाजपा आएगी. उन्होंने कहा, “दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं. दिल्ली ने ठान लिया है कि AAP-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें.”पीएम मोदी ने कहा, “बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है. ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं. अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी.”उन्होंने कहा, “दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है. AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है. AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं.”

error: Content is protected !!
Scroll to Top