citizenexpress.in

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया, कैसा होगा 2047 का उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे और अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया। विधान सभा में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ के विजन डाक्यूमेंट पर 24 घंटे की चर्चा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विकास का खाका पेश करने के साथ विपक्ष पर प्रहार भी किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के ‘पीडीए’ नारे को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार देते हुए उनकी सीमित सोच पर तंज कसा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास को ध्येय में रखकर हमारी सरकार ने वर्ष 2047 तक उप्र को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया। उनके विजन पर हमने प्रदेश की आर्थिक प्रगति, सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास का खाका खींचा है।

15 प्वाइंट्स में समझें यूपी सरकार का विकास मंत्र

मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित भारत का अग्रदूत बनाने का महत्वाकांक्षी विजन पेश किया.
सीएम ने विजन 2047 में 3 थीम- अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति के बारे में भी बताया.
कहा- हम ऐसा उत्तर प्रदेश बनाएंगे, सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर होगा. राम राज्य की अवधारणा को साकार करेगा.

1- -मुख्यमंत्री ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के 187 विधायकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने गंभीर और रोचक तरीके से चर्चा में हिस्सा लिया. सीए्म ने कहा कि पिछले 24 घंटे की यह चर्चा दिखाती है कि जब जरूरत पड़ती है, तो सभी विधायक प्रदेश और देश के लिए मिलकर काम करते हैं.

2-विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. जबकि, पूर्व की सरकार में अराजकता चरम पर थी.

3- सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज है.  पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाद होता था. सरकारी योजनाओं में भाई-भतीजावाद हावी था.  अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्‍यवस्‍था से है.अब यूपी की पहचान शांत और स्थिर प्रदेश से है।  हमारा लक्ष्‍य लोगों को बिना भेदभाद सरकारी योजनाओं का लाभ देना है.

4- सीएम योगी ने  अखिलेश यादव के PDA पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, उन्हें इसके आगे कुछ नहीं दिखता. सिर्फ अपना परिवार नजर आता है. दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वो परिवार में ही सिमटे हैं. पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. 

5- सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में इच्‍छाशक्ति का अभाव था. योजनाएं तो तैयार होती थीं पर उन पर काम नहीं शुरू हो पाता था.  वो विकास की कम, सत्‍ता की बात ज्‍यादा करते हैं. 

6 -स्कूलों में बिजली पानी सब है. सरकारी स्कूल में बच्चे यूनिफॉर्म में आते हैं. पहले स्कूलों की हालत जर्जर थी. देश में सबसे ज्यादा ड्रापआउट रेट था. हमने एक लाख 36 हजार स्कूल सुधारे, अब एक भी स्कूलल बंद नहीं होगा. 

7- सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब बगैर तुष्टिकरण के पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है.  पीएम के विजन से भारत की विकास यात्रा बढ़ी है. 

8- हमारे कार्यकाल में यूपी में कई बड़े बदलाव आए.  अब युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है. यूपी में उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल बन गया है.  यूपी की हिस्‍सेदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है.

9- सीएम योगी ने कहा कि सपा के टाइम मूलभूत सुविधाओं पर सरकार की उदासीनता थी, किसान परेशान था, पलायन हो रहा था, गरीब के अभाव में दम तोड़ते बच्चे थे, भाई-भतीजावाद कल्चर हावी हो गया था. अब अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस है. 

10-सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं, वह बोलने का प्रयास करते हैं, स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं दूसरों के द्वारा संचालित होते हैं तो ऊपर नीचे हो जाता है. 

11- यूपी सिर्फ देश का सबसे बड़ा राज्य नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है, जो प्राचीन काल से नेतृत्व देता आया है. 

12- पीएम के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि यह तभी संभव होगा जब सभी राज्य अपनी भूमिका निभाएं. 

13- यूपी की भूमिका विकसित भारत में- मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जब भारत विकसित होगा, तो क्या यूपी को विकसित नहीं होना चाहिए? प्रति व्यक्ति आय और खुशहाली में यूपी को भी आगे होना चाहिए.

14- सीएम योगी ने विकास यात्रा को दो हिस्सों में बांटा—1947 से 2017 तक और 2017 से 2047 तक.. ताकि पता चल सके कि हमने क्या खोया और क्या पाया.

15 -पीएम द्वारा प्रस्तुत विजन डॉक्यूमेंट से प्रेरणा लेकर यूपी ने अपने विकास एजेंडा पर प्रारंभिक चर्चाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि आगे समाज के सभी वर्गों और सेक्टर के प्रतिनिधियों से बात करके विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी, जिसे सदन में लाया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष पर हल्की चुटकी- भाषण के अंत में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की उम्र और अनुभव का सम्मान करते हुए मज़ाक में कहा कि जब वे अपने विवेक से बोलते हैं तो सही बात करते हैं, लेकिन दूसरों के असर में आने पर विषय से भटक जाते हैं.

योगी आदित्यनाथ की शायरी

ड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू,

लगा के आग, बहारों की बात करते हैं।

जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी,

वही नसीबों के मारों की बात करते हैं ।।

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में कहा कि यूपी पूरे देश की ऊर्जा का केंद्र बिंदु है। यूपी देश का ग्रोथ इंजन है। ‘विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्‍यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 24 घंटे से अनवरत चर्चा चल रही है। हमें सार्थक और व्‍यापक बहस करनी होगी। चर्चा लोकतंत्र को मजबूत करती है। इस चर्चा में सबका योगदान है।सपा के ऊपर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक जैसे हैं। पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी। दुनिया आगे बढ़ गई पर ये लोग अपने परिवार तक ही सिमटे हैं। उन्‍होंने माता प्रसाद पांडेय पर भी हमला बोला। कहा- नेता प्रतिपक्ष जब अपने विवेक से बोलते हैं तो अच्‍छा बोलते हैं पर किसी और के विवेक से बोलते हैं तो मुर्गा याद आता है।

‘2017 से पहले सरकारी योजनाओं में भाई-भतीजावाद हावी था’

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज है। पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाद होता था। योजनाओं में भाई-भतीजावाद हावी था। अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्‍यवस्‍था से है। हमारा लक्ष्‍य लोगों को बिना भेदभाद सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। अब यूपी की पहचान शांत और स्थिर प्रदेश से है।

‘हमारे कार्यकाल में आए कई बड़े बदलाव’

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब बगैर तुष्टिकरण के पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है। पीएम के विजन से भारत की विकास यात्रा बढ़ी है। हमारे कार्यकाल में यूपी में कई बड़े बदलाव आए। अब युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। यूपी में उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल बन गया है। यूपी की हिस्‍सेदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है।

‘वे विकास की बात कम, सत्‍ता की ज्‍यादा करते हैं’

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में इच्‍छाशक्ति का अभाव था। योजनाएं तो तैयार होती थीं पर उन पर काम नहीं शुरू हो पाता था। वो विकास की कम, सत्‍ता की बात ज्‍यादा करते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया क्या है सपा का पीडीए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा को कहा कि आपका परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PDA) क्या है।

“यावज्जीवेत सुखं जीवेद ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत, भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुतः॥”

यह चार्वाक ऋषि का भौतिकवादी दर्शन है ।

इस श्लोक का अर्थ है:

जबतक जीवन है सुख पूर्वक जीना चाहिए , चाहे इसके लिए ऋण लेकर भी घी पीना पडें तो पीना चाहिए। जब मरने के पश्चात शरीर नष्ट हो कर राख बन जाता है तो मनुष्य का फिर से आना (पूनर्जन्म) कैसे संभव हो सकता है।अतः जब तक जीवन है उसे पूरी तरह खुलकर खुब मस्ती के साथ जीना चाहिए।

error: Content is protected !!
Scroll to Top