महाकुम्भ-2025 में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब. 27 को रात 9 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान. महाकुम्भ-2025 में अबतक 14.76 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान.महाकुम्भ-2025 में उमड़ा आस्था का जनसैलाब. आज सुबह 8 बजे तक 34.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान. महाकुम्भ-2025 में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान.सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘महाकुम्भ का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश. भारत की एकता, आस्था व संस्कृति के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज‘ में आज 1.18 करोड़ से अधिक एवं अब तक 13. 21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का अभिनंदन!’प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 16 दिन हो चुके हैं. इन 16 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. 29 को होने वाले मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने देशभर के लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसा ही नज़ारा कटनी जिले में देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने अलग-अलग जिलों और राज्यों से कटनी जंक्शन पहुंच रहे हैं. पिछले 2 दिनों से अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन 6 आपातकालीन ट्रेनों को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाना पड़ा. जिसमें से 4 अकेले कटनी जंक्शन से तो 1 खुरई के साथ 1 ट्रेन प्रदेश की राजधानी भोपाल से चलाई जा रही है.प्रयागराज महाकुंभ में लंगर भाई लालो जी के कैंप में लंगर के लिए भारी भीड़ हो रही है. हर दिन 8 से 10 हजार लोग लंगर के लिए आते हैं. अनुमान है कि 10 लाख से ज्यादा लोगों को इस कैंप से भोजन मुहैया कराया जाएगा. लंगर के लिए पंजाब से बड़ी खेप में राशन आता है. महीन से रोटी बनाती है. 50 से ज्यादा कुक लगे हैं।यानी बड़े स्तर पर लोगों को यहां लंगर खिलाया जा रहा है. इसके साथ ही अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो उसके लिए दवा का भी इंतजाम फ्री में है.
कुम्भ के इतिहास में ये पहला मौका हैं कि जब एक ओर जहां 16 दिन के अंदर देश-विदेश से आये 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में पहुंच संगम में डुबकी लगा चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ लोगों के पहुंचने कि संभावना को देखते हुए योगी सरकार द्वारा अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं. जिसकी तारीफ कश्मीर से कन्याकुमारी तक आने वाला हर एक श्रद्धालु करता हुआ नज़र आ रहा है.मौनी अमावस्या के स्नान से पहले श्रद्धालुओं का लगातार संगम की रेती पर उमड़ रहा ह. जहां भी नजर जा रही है श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं और श्रद्धालुओं के रुकने का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार तमाम घाटों से श्रद्धालुओं का की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं.