citizenexpress.in

कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अलका लांबा को टिकट दिया है.कालकाजी सीट पर उनका सामना मुख्यमंत्री आतिशी से होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने कहा, केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा के नाम पर मोहर लगाई है.पिछले विधानसभा चुनाव में अलका लांबा कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि, यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में अलका लांबा तीसरे स्थान पर रही थीं. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में अलका ने जीत दर्ज की थी. ये चुनाव उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारसुमन गुप्ता को 18 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी.अलका लांबा की गितनी तेजतर्रार नेताओं में होती है. कांग्रेस ने उन्हें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे रखी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अलका बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट में दोनों पार्टियों पर हमला बोला था.

दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बदलाव लाएगी

अलका ने कहा, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. शासन और प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए था लेकिन पिछले 10 साल में दोनों आपस में ही भिड़ते रहे. बीजेपी और आम आदमी पार्टी की इस टकराहट का खामियाजा दिल्ली की जनता को उठाना पड़ा. चाहे बेरोजगारी हो, महंगाई हो, अपराध हो या भ्रष्टाचार, हर समस्या का असर दिल्लीवासियों पर पड़ा. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी से परेशान दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बदलाव लाएगी.अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और आप के टिकट पर ही वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनी थीं। कुछ साल पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी।

मुख्यमंत्री आतिशी वर्तमान में कालकाजी से विधायक हैं और एक बार फिर से वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। भातीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किए गए हैं। कांग्रेस अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। उसने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। इसी तरह, कांग्रेस ने जंगपुरा सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Scroll to Top