citizenexpress.in

योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, महाकुंभ को मिला अतिरिक्‍त पैसा

योगी सरकार ने मंगलवार को इस कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 17,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का बजट पेश किया। बजट का बड़ा हिस्सा महाकुंभ के लिए है। इसके अलावा औद्योगिक विकास, एमएसएमई विभाग की योजनाओं, अस्पतालों और सड़कों के लिए भी धनराशि का प्रावधान है।

संभल पर बोले CM योगी, दोषियों को कोई नहीं बचा पाएगा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संभल की घटना पर कहा कि प्रशासन की कार्रवाई न्यायसंगत तरीके से बढ़ रही है। उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘न्यायिक आयोग बनाया गया है। सच सामने आएगा। किसी निर्दोष को कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन दोषियों को कोई नहीं बचा पाएगा। अवैध असलहे से फायरिंग, पत्थरबाजी करने वालों की जांच की जा रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि ‘जय श्री राम’ उत्तेजक नारा नहीं हमारी आस्था का प्रतीक है। इससे पहले सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष से कहा, ‘देश राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा से चलेगा, बाबर-औरंगजेब की परंपरा से नहीं। आप तय कर लीजिए कि आपके आदर्श आक्रांता हैं या कोई और।’

कृषि और उद्योग को सबसे ज्यादा बजट

मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 फीसदी है। इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं। इसमें सबसे अधिक कृषि और उद्योग को बजट आवंटित किया गया। इसके पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जितनी महिला बैठी हैं, सब हमारी बहन-बेटी हैं। योगी सरकार कि सख्ती के कारण अपराध में कमी आई है।

17 हजार करोड़ का बजट पेश

उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार ने 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को 17 हजार 865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

महिलाओं से संबंधित अपराध में गिरावट, दुष्कर्म के मामले में तेजी से हो रही कार्रवाई

सुरेश खन्ना ने कहा कि जब से भारतीय न्याय संहिता आई, इसमें 1 जुलाई से लेकर 12 दिसंबर तक 29 लोगों को सजा हुई है। सुरेश खन्ना ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अभी तक वर्ष 2022 तक की रिपोर्ट उपलब्ध है, उसके मुताबिक हर क्षेत्र में महिलाओं से संबंधित अपराध में गिरावट दर्ज की गई है। दुष्कर्म के मामले में पूरे देश में यूपी का 24वां स्थान है। इस तरह देश के 23 राज्य यूपी से आगे हैं। सुरेश खन्ना ने कहा कि धारा-354 के मामले में यूपी का 17वां स्थान है। इसके अतिरिक्त हत्या के मामलों पर नजर डालें तो 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक 245 मामले दर्ज किए गए। वहीं 2022 में 175, 2023 में 141 और 2024 में अभी तक 126 मामले दर्ज किए गए। इसमें 48.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह महिलाओं के विरुद्ध दहेज मृत्यु में 16.68 प्रतिशत की कमी आई है। दुष्कर्म में 25.34 प्रतिशत, शीलभंग में 14.31 फीसदी की कमी आई है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के क्राइम में उत्तर प्रदेश से 19 राज्य ऊपर हैं।

अपराधों पर सजा दिलाने में योगी सरकार अव्वल

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पॉक्सो एक्ट में 2017 में 415 लोगों को सजा हुई। वहीं 2018 में 631 लोगों को सजा हुई। वर्ष 2019 में 665 और 2020 में 535 और 2021 में 1230, 2022 में 2313 और 2023 में 2841 और अभी इस वर्ष 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक 2440 लोगों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की गई। स्पेशल अभियान चलाकर 1 जुलाई 2023 से लेकर 11 दिसंबर 2024 तक 48 मृत्युदंड दिए गए। इसी अवधि में 6065 मामलों में आजीवन कारावास, 1046 मामलों में 20 वर्ष और उससे अधिक सजा, 73 मामलों में 15 से 19 वर्ष की सजा, 3610 मामलों में 10 से 14 वर्ष की सजा, 5564 मामलों में 5 से 9 वर्ष की सजा और 22298 मामलों में पांच वर्ष से कम की सजा दिलाने में सफलता मिली।

दहेज मृत्यु के मामलों में गिरावट

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि दहेज मृत्यु के मामले में भी लगातार कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2017 में 2524 मामले सामने आए थे। 1 जनवरी 2024 से 31 अक्टूबर तक इस पर 1418 केस दर्ज किए गए। वर्ष 2023 में दहेज मृत्यु की 2061 घटनाएं दर्ज की गईं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने की बात है तो सरकार ने जितनी तेजी से प्रॉसिक्यूशन को मजबूत करते हुए कन्विक्शन कराया है। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के इतिहास में किसी की सरकार ने नहीं किया।

यूपी में अपराध में गिरावटः खन्ना

यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष द्वारा महिला हिंसा और उत्पीड़न के मुद्दे पर गलत आंकड़े पेश करने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था सबसे मजबूत हुई है। पिछले साढ़े सात वर्षों में यूपी में महिला समेत हर प्रकार के अपराध में गिरावट दर्ज की गई है। अपराधियों को सजा दिलाने में भी प्रदेश सरकार सबसे ज्यादा सफल हुई है। उन्होंने विपक्ष के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 से 30 नवंबर के बीच 1090 वीमेन पावर लाइन पर 4,18,504 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें 4 लाख 9 हजार 912 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसका रेश्यो 97.95 प्रतिशत है। वहीं पेंडिंग 8,592 मामलों के निस्तारण के लिए कार्रवाई की जा रही है।

ये सिर्फ बजट लाते हैं, खर्च नहीं कर पाते, योगी सरकार पर शिवपाल का हमला

योगी 2.0 सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। इसको लेकर सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है । शिवपाल का कहना है कि सरकार पिछला बजट खर्च नहीं कर पाई है और दोबारा लेकर आने का कोई फायदा नहीं ये सिर्फ बजट लाते हैं खर्च नहीं करते ।

सुरेश खन्‍ना ने पेश किया अनुपूरक बजट

योगी सरकार के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्‍त धनराशि मिली है। यह अनुपूरक बजट 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। यह मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 % है। 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव दिए गए हैं।

यूपी सरकार का बजट पूरे विकास पर होगा फोकस : सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट 17 दिसंबर मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इसके पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बजट पूरे विकास पर फोकस होगा। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से कहा कि राजस्व सरप्लस राज्य है। योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है। जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है। विकास एजेंडा हमारे सामने है। बड़े स्तर पर विकास का पहिया घूम रहा है। अनुपूरक बजट तो आना ही है। कुंभ तो शामिल ही है। कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है। युनेस्को ने इसे मानवता की मूर्ति धरोहर बताया है। बजट पूरे विकास पर रहेगा।गौरतलब है कि 2024-25 के लिए योगी सरकार ने मूल बजट में 73643.71 करोड़ रुपये आवंटित किया था। इसके बाद सरकार ने बीते जुलाई में पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। इसका आकार 12209.92 करोड़ रुपये था। इस प्रकार प्रदेश का इस साल का बजट 748647.63 करोड़ रुपये हो गया। अब दूसरा अनुपूरक बजट आने के साथ ही इस वित्‍तीय वर्ष के बजट का आकार बढ़कर 7.50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा।

error: Content is protected !!
Scroll to Top