नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल सोमवार 9 दिसंबर 2024 को साकार हुई जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर पहला विमान उतरा। यह सपना दशकों से देखा जा रहा था और अब यह हकीकत बन चुका है।पहले विमान के उतरने पर एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया जहां विमान का जलतोप ;वाटर कैननद्ध से सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक घटना के साथ ही उत्तर प्रदेश ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है।इस लैंडिंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास किया था और इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का कई बार निरीक्षण किया। उन्होंने समय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी की मेहनत रंग लाई।
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकास के रनवे पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश नई उड़ान भर रहा हैण् एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टए जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेश का हर नागरिक गर्वित और हर्षित है सभी को बधाई! आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है!
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास किया था और इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का कई बार निरीक्षण किया। उन्होंने समय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस एयरपोर्ट के बनने से गौतमबुद्ध नगर अलीगढ़ बुलंदशहर गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह एयरपोर्ट इन इलाकों के लिए आर्थिक वृद्धि रोजगार सृजन और बेहतर कनेक्टिविटी का जरिया बनेगा जिससे उत्तर प्रदेश की समग्र प्रगति में अहम योगदान मिलेगा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट का पहला चरण 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि यह एयरपोर्ट 2025 तक पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। पहले चरण में इस एयरपोर्ट की क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने कहा कि पिछले 4 सालों में जो सबसे ज्यादा प्रश्न मुझे पूछा गया की पहली उड़ान कब होगी आज हम इस प्रश्न का जवाब दे रहे हैं। एग्रीमेंट साइन करने के 4 साल के अंदरए जमीन उपलब्ध कराने के 3 साल के अंदर और निर्माण के ढाई साल के अंदर हम पहले विमान की उड़ान कर रहे हैं हमें सभी का सहयोग मिला है इसके कारण यह काम हम कर सकते हैं इसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं। रिकॉर्ड समय में बने इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यूपी देश का पहला पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य बन जायेगा यात्रियों को तो फायदा होगा हीए यूपी की आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा